महिला और उसकी आठ साल की बेटी की हत्या, परिवार वालों ने पति पर लगाया आरोप, कहा-दूसरी महिला से संबंध में कर दी हत्या...!
अमृतसर। बाबा बकाला साहिब में शनिवार देर शाम को महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने के कारण उसके पति ने ही उसे मारा है। रईया रोड पर स्थित घर में शरणजीत कौर और उसकी बेटी रोजलीन कौर के शव मिले जबकि चार साल के अभिजोत को हत्यारोपितों ने कमरे में बंद कर दिया था।
चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक शरणजीत कौर के भाई प्रभजोत सिंह के मुताबिक उसके जीजा आरोपी रजिंदर सिंह के किसी महिला से अवैध संबंध हैं। इसी कारण उसकी बहन और जीजा में अकसर झगड़ा होता रहता था। उसकी बहन को कई बार घर से निकाल दिया गया। इस कारण वह अपने मायके आ जाती थी। प्रभजोत ने कहा कि उनकी शरणजीत कौर से फोन पर रोजाना बात होती थी। जब उन्होंने शुक्रवार को शरणजीत को बार-बार फोन लगाया तो वह बंद आ रहा था। इसके बाद वे लोग बाबा बकाला में उनके घर पहुंचे तो शरणजीत (30) और रोजलीन (8) के शव घर के आगन में पड़े थे। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि प्रभजोत ने आरोप लगाया कि उसके जीजा आरोपी रजिंदर सिंह ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी बहन और भांजी की हत्या करवाई है। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि शरणजीत के पति आरोपी रजिंदर सिंह पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।
--





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment