मां के थे चाचा से संबंध...! बेटे-और दामाद ने मिलकर मार डाला...!
चंदौली। पुलिस ने गुड्डू चौहान हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चंदौली में अपने चाचा और मां के अवैध संबंध से नाराज युवक ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने चाचा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हल्की बारिश के दौरान सोते समय चाचा के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना 20 जुलाई 2021 की है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी भतीजा राजेश चौहान और आरोपी के जीजा जोगेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। असलहा आरोपी ने कुएं में छुपा दिया था, जिसमें काफी पानी होने कारण असलहा पुलिस अभी बरामद नहीं कर पाई है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा निवासी गुड्डू चौहान जो की पेशे से मिस्त्री था। उसका अवैध संबंध उसके भाई की पत्नी से हो गया था। जब यह बात मृतक गुड्डू चौहान के भतीजे आरोपी राजेश चौहान को पता चली की उसकी मां का अवैध संबंध उसके चाचा से है तो आरोपी राजेश काफी नाराज हुआ और उसने लोक लाज के डर से अपने चाचा गुड्डू चौहान को बहुत समझाया, लेकिन गुड्डू चौहान नहीं माना और शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करता और आरोपी राजेश चौहान की मां को लेकर अपशब्द भी कहता। समाज में हो रही बेज्जती के कारण आरोपी राजेश अंदर ही अंदर बदला लेने की फिराक में जुट गया। उसने पूरा घटनाक्रम अपने जीजा बबुरी थाना क्षेत्र के कुटियापर निवासी आरोपी जोगेंद्र चौहान को बताया, जिसपर आरोपी जोगेंद्र चौहान ने आरोपी राजेश से कहा कि इतनी बड़ी बात है तो गुड्डू चौहान को रास्ते से हटाना होगा। आरोपी राजेश चौहान और उसके जीजा आरोपी जोगेंद्र चौहान ने गुड्डू चौहान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके तहत जीजा आरोपी जोगेंद्र चौहान ने फरवरी 2021 में एक तमंचा लाकर आरोपी राजेश चौहान को दिया और कहा कि मौका मिलते ही गुड्डू चौहान की हत्या कर दो। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई 2021 को आरोपी राजेश और उसका जीजा आरोपी जोगेंद्र मिस्त्री का काम खत्म करके आरोपी राजेश के घर पहुंचे। इस दौरान गुड्डू चौहान का अपने परिजनों से शराब पीने के बाद गाली गलौज और कहा सुनी हो गई, जिससे वह घर से निकल कर पास में खेत में बने मचान पर सोने चला गया। रात को जब बारिश हो रही थी और आकाश में तेज बिजली कड़क रही थी। तभी मौका देखकर आरोपी राजेश तमंचा लेकर खेत में बने मचान के पास पहुंचा और मचान पर मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर सो रहे गुड्डू चौहान के सर में तमंचा सटाकर गोली मार दी और वापस घर में आकर छिप गया। पुलिस इस मामले के खुलासे में लगातार लगी हुई थी। मामले के खुलासे को लेकर सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और अलीनगर पुलिस को लगाया गया था। अंतत: काफी प्रयास के बाद अलीनगर पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में सफलता पाई।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment