फोन पर बात करते हुए ट्रेन से कटा युवक
इयर फोन लगाकर बात करते-करते ट्रैक पर पहुंच गया था, ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया
प्रयागराज। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देर रात को वह किसी नजदीकी से बात करते-करते घर के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था। कानों में इयर फोन लगा होने से उसे अंदाजा ही नहीं रहा कि वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया है। इस दौरान ट्रेन आ गई। जब तक वह कुछ समझ पाता, पीछे से ट्रेन आ गई। सूचना पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। शिवकुटी पुलिस का कहना है किकुलदीप (20) पुत्र कमला रात में खाना खाने के बाद घर से कुछ दूर पर मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलोनी में परिवार क्रॉसिंग के पास फोन पर किसी से बात कर रहा था। बात करते-करते कुलदीप रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गया। इस दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता कमला के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। पिता ने बताया कि कुलदीप तीसरे नंबर का बेटा था। वह मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलोनी में परिवार में संविदा कर्मी था। पिता का कहना है कि वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था। पुलिस से जानकारी के बाद हम लोगों को पता चला कि कुलदीप की मौत हो गई है।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment