बस ने अन्य वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
चांदीपुर (पश्चिम बंगाल) । पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में यहां शुक्रवार एक निजी बस ने कुछ अन्य वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बस हेरिया से कोलकाता जा रही थी, जिस दौरान उसने सुबह करीब सात बजे सब्जी लदे एक वाहन को टक्कर मारी और उसके बाद विपरीत दिशा से आ रही अन्य बसों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। जांच जारी है।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment