बस और बोलेरो की टक्कर में 3 लोगों की मौत
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के मुरादपुर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रोडवेज बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक बीएसएफ जवान भी शामिल है। उनके सगे भाई की भी हादसे में जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि देशराज बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। जो छुट्टी लेकर घर आ रहा था। छोटा भाई कर्मपाल और पड़ोसी हंसराज उसे लेने के लिए दिल्ली गए थे। तीनों के वापस लौटते वक्त हादसा हो गया।
सिंघाना थाना एसएचओ भजना राम ने बताया कि घटना देर रात की है। जहां सिंघाना थाने के मुरादपुर गांव के पास चूरू डिपो की रोडवेज बस और बोलेरो की आमने सामने टक्कर हुई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवकों को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र और नरेश ने सिंघाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सिंघाना अस्पताल में डॉ विपिन कसाना ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया। झुंझुनू पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हादसे में सभी मृतक सांवलोद गांव के रहने वाले हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment