ट्रेलर ने सड़क किनारे खडे बरातियों को कुचला, चार की मौत, तीन अन्य घायल
जयपुर। राजस्थान में भीलवाडा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सडक किनारे खडे बरातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कुराडिया टोल के पास जहाजपुर की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा में जाकर सडक किनारे खडे बारातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये । उसने बताया कि मृतकों की पहचान दिलखुश ऊर्फ नीरज (16), कुलदीप (14), मनोज (18) और राजेन्द्र (18) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये टोंक जिले के देवली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment