सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, 5 घायल, ट्रक ने साइकिल और दो बाइक सवारों को मारी टक्कर
उन्नाव। उन्नाव में दही थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा मंदिर के पास सोमवार सुबह ट्रक ने बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया है।
पुलिस ने बताया कि शहर के वाजिदपुर राजेपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामस्वरूप सुबह किसी काम से साइकिल से जा रहे थे। तभी कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के पास ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार धर्मेंद्र अवस्थी, उनकी पत्नी राधा अवस्थी और बच्चा बबुआ घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार इमरान और विकास पांडे भी जख्मी हो गए। इमरजेंसी के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।
--





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment