दिसंबर से सस्ता होगा ट्रेन का सफर
नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करना दिसंबर 2021 से सस्ता हो जाएगा। ट्रेन टिकट पर 53 प्रकार की रियायतें फिर से लागू हो जाएंगी। इससे बड़ी आबादी को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, खिलाड़ी, मीडिया और सैनिकों की वीरांगनाओं आदि को अगले माह से सस्ती टिकट मिलने की उम्मीद है। इससे पहले 25 से 75 प्रतिशत टिकट के बेसिक किराए में छूट दी जाती थी जो कोरोना काल के बाद से बंद है।
बता दें कि रेल मंत्रालय ट्रेनों से स्पेशल दर्जा हटाकर सुविधाओं को फिर से लागू करेगा। इतना ही नहीं लंबी दूरी की रेल टिकट भी अब यात्रियों को अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम से ही मिलने लगेगी। कोरोना काल में देश की तमाम सुविधाओं पर सीधा असर पड़ा, जिसकी वजह से रेलवे ने भी रेल टिकट पर मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया था। पहले कंप्यूटर पर यात्री की उम्र फीड होते ही उसको अपने आप रियायती टिकट मिल जाती थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद रिजर्वेशन कार्यालय में सॉफ्टवेयर में रियायती टिकट पर पाबंदी लगा दी गई थी। करीब पौने दो साल से यात्रियों को स्पेशल दर्जे की ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ती थी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment