शादी से लौटते वक्त बड़ा हादसा, आधी रात दंपति और 8 वर्षीय बेटे की डूबने से मौत
हादसे में 13 साल की बेटी बची, 7 घंटे बाद मिली बॉडी
महेन्द्रगढ़। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में रविवार देर रात शादी से लौटते समय एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इन लोगों की कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में पानी में डूबने के कारण कार में सवार पति-पत्नी और उनके 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी कार से निकलने में कामयाब रही। लड़की ने सड़क पर पहुंचकर लोगों से मदद भी मांगी मगर तीनों को बचाया नहीं जा सका। हादसे के 12 घंटे बाद तीनों की बॉडी पानी से निकाल ली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शाम को तीनों की डेडबॉडी परिवार को सौंप दी।
पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव में रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण यादव महेन्द्रगढ़ में 'विवेकानंद कोचिंग सेंटरÓ चलाते थे। देवउठनी एकादशी पर रविवार रात को प्रवीण यादव अपनी 32 वर्षीय पत्नी ललिता यादव, 8 साल के बेटे दिव्य यादव और 13 साल की बेटी इशिका यादव के साथ एक शादी में अगिहार गांव गए थे। शादी का फंक्शन खत्म होने के बाद पूरा परिवार रात को ही कार में वापस रामगढ़ गांव के लिए रवाना हो गया। कार प्रवीण यादव चला रहे थे और इशिका उनके साथ अगली सीट पर बैठी थी। उनकी पत्नी ललिता बेटे दिव्य के साथ पिछली सीट पर थीं। रात तकरीबन ढाई बजे जब परिवार जवाहर लाल कैनाल के पुल पर पहुंचा तो अचानक कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी।
हादसे के बाद परिवार को बचाने की कोशिश करते हुए प्रवीण यादव ने कार का आगे का शीशा तोड़कर सबसे पहले 13 साल की बेटी इशिका को बाहर निकाला। इशिका के बाद उन्होंने पिछली सीट पर बैठी पत्नी ललिता और बेटे दिव्य को भी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर पानी के तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो सके और तीनों डूब गए। कार से निकलने के बाद इशिका ने नहर से गुजर रही एक पाइप को पकड़ लिया और उसी के सहारे किनारे तक पहुंची। नहर से निकलने के बाद इशिका बदहवास हालत में सड़क पर पहुंची और लोगों से मदद मांगी मगर देर रात का समय होने के कारण काफी देर तक कोई गाड़ी नहीं रुकी। लगभग आधे घंटे बाद एक गाड़ी रुकी तो इशिका ने उन्हें हादसे की जानकारी देते हुए मदद मांगी। इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके एक्सीडेंट की जानकारी दी और रस्सी वगैरह की मदद से प्रवीण यादव, उनकी पत्नी ललिता यादव व बेटे दिव्य यादव को ढूंढने के प्रयास शुरू किए।
सुबह तक नहर में पानी कम हो जाने और 7 घंटे की सर्च के बाद, रविवार सुबह 9 बजे सबसे पहले ललिता यादव की बॉडी बरामद हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे दिव्य यादव की बॉडी घटनास्थल से तकरीबन 150 मीटर आगे मिली। दोपहर 2 बजे प्रवीण यादव का शव भी बरामद हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर तीनों की बॉडी परिवार को सौंप दी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment