करतारपुर गलियारा बीस महीने बाद फिर खुला
नयी दिल्ली। कोविड के चलते लंबे समय से बंद गुरदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक श्रद्धालु ने बताया, “कोविड के चलते ये लगभग डेढ़ साल से बंद था। लोग भी कॉरिडोर के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने आज से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इससे बडी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों को लाभ होगा। श्री शाह ने कहा कि यह निर्णय श्री गुरुनानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने इस महीने की 19 तारीख को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में गलियारा फिर से खोलने की तैयारियों की समीक्षा की। श्री करतारपुर साहिब गलियारे के जरिए पाकिस्तान जाने वाले तीर्थ यात्रियों को निर्धारित प्रकियाओं और कोविड नियमों के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष 16 मार्च को गलियारे का परिचालन स्थगित कर दिया गया था।
भारत ने 2019 में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरों प्वाइंट पर स्थित डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब गलियारे के परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में पाकिस्तान के साथ समझौता किया था।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment