दूसरी शादी करना चाहता था...! इसलिए कर दी पत्नी की हत्या...!
दीपिका शर्मा हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलसा
मुंगेर। मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग में सोमवार की सुबह हुई दीपिका हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।
एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि दीपिका के आरोपी पति ने उसकी हत्या के लिए अपने 1.20 लाख रुपए में अपने आरोपी फुफेरे भाई समेत 3 आरोपियों को उसकी हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मृतिका दीपिका के पति आरोपी रवि कुमार, आरोपी देवर छोटू शर्मा उर्फ आकाश, फुफेरे देवर आरोपी सुमित कुमार, शूटर आरोपी गौतम कुमार एवं आरोपी संजीव कुमार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि मृतिका दीपिका अपने मां की हत्याकांड की चश्मदीद गवाह थी और दो साल पहले उसके हाथ में गोली गली थी।
एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि दीपिका शर्मा का पति आरोपी रवि शर्मा ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला। एसपी ने कहा कि इसके लिए मृतिका के पति ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से संपर्क स्थापित कर अपने पत्नी की हत्या की सुपारी 1 लाख 20 हजार रुपए दिए थे। इसमें हत्याकांड में आरोपी रवि का भाई आरोपी छोटू शर्मा, बड़ा भाई आरोपी राजीव कुमार, फुफेरा भाई आरोपी सुमित कुमार भी शामिल था।
एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी रवि शर्मा का भाई आरोपी छोटू शर्मा सहित उनके परिजनों का मोबाइल सीडीआर निकाला गया तब पता चला कि इसमें उसके पति ने हीं सुपारी किलर के माध्यम से अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी। एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि मृतका के भाई सानू ने कहा कि दीपिका के पति आरोपी रवि का संबंध दूसरी औरत से है। वह उसके साथ शादी करना चाहता है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment