लोकप्रिय जादूगर गोपीनाथ मुथुकड पेशेवर करियर को देंगे विराम
तिरूवनंतपुरम।आम लोगों के बीच जादू को लोकप्रिय बनाने में एक अहम भूमिका निभाने वाले और मंच तथा टेलीविजन पर अपने कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को इस कला के प्रति आकर्षित करने वाले मशहूर जादूगर गोपीनाथ मुथुकड अपने पेशेवर करियर को अलविदा कह रहे हैं। वह दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए अपना पूरा समय देने को लेकर ‘मैजिक शो' बंद कर देंगे, जो पिछले चार दशकों से मलयाली सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा है। मुथुकड (57)ने एक टीवी चैनल से कहा कि वह अब और मैजिक शो नहीं करेंगे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए वैश्विक मानदंडों वाला एक शैक्षणिक संस्थान खोलने का अपना सपना भी साझा किया। उन्हें इंटरनेशनल मर्लिन अवार्ड भी मिल चुका है जो इंटरनेशनल मैजिसियंस सोसाइटी प्रदान करती है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment