मेकअप कर पूरी तरह तैयार होकर मेहमानों में शामिल हो जाती, फिर कैश का बैग करती चोरी
कोटा। कोटा की महावीर नगर थाना पुलिस ने शादी में जेवर व नगदी चुराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पूनम (24) बापू है। आरोपी महिला ने 16 नवम्बर को एक शादी समारोह में चोरी की वारदात की थी। पुलिस ने बावरी गैंग की शातिर आरोपी महिला चोर से 5 लाख के जेवर व नगदी बरामद की है। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला सज धज कर शादियों में शामिल हो जाती थी। फिर कैश और गहने लेकर फरार हो जाती। शनिवार को महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
महावीर नगर थानाधिकारी कलावती ने बताया कि अलवर निवासी राशि गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था कि वो उनकी रिश्तेदार की शादी में कोटा की रंगबाड़ी इलाके में आई थी। शादी समारोह में उनका सोने चांदी के जेवरात व नगदी से भरा पर्स पार हो गया। शिकायत के साथ शादी के समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। पुलिस ने वारदात करने की तरीके के वीडियो फुटेज से संदिग्ध आरोपी महिला की पहचान की।
महावीर नगर थानाधिकारी कलावती ने बताया कि चोरी करने वाली गैंग की शातिर आरोपी महिला चोरी करने के लिए शादियों में शामिल होती है। वो बाकायदा सज धजकर कर पहुंचती है। मेकअप करके जाने से लड़के और लड़की किसी पक्ष को शक नहीं होता था। गैंग की आरोपी महिला रिश्तेदार होने जैसा बर्ताव करती है। खाना खाने के बाद भीड़ वाली जगह पर जाकर बैग व पर्स चोरी करती। 16 नवम्बर के दिन शादी में बारात स्वागत के समय शातिर महिला ने पर्स चुराया था। फिर फरार हो गई।
महावीर नगर थानाधिकारी कलावती ने बताया कि इससे पहले 8 सितंबर को महावीर नगर थाना पुलिस ने आरोपी सोनिया (20) को गिरफ्तार किया था। आरोपी सोनिया ने होटल में चल रही शादी में दुल्हन की मां का पर्स चोरी किया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनिया को गिरफ्तार किया था।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment