युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुदकुशी की....!
मऊ (उप्र)। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवसीपुर गांव में एक युवक ने गांव की एक विवाहित युवती की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवती की छह माह पहले ही शादी हुई थी और मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मृतक युवती वंदना (24) की मां तारा देवी ने आरोप लगाया है कि देवसीपुर गांव निवासी आरोपी सुधाकर (26) ने पहले उनकी बेटी की गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली। एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment