ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
जींद (हरियाणा)। गांव भैरवखेड़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भैरवखेड़ा निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 18 नवंबर को वह अपनी पत्नी निशा के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। गांव के निकट ही तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को काफी चोट आईं। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी निशा की गंभीर हालात देख पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। यहां बीती रात निशा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment