कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार की मौत, छह घायल
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक कार, एक ट्रक में जा घुसी जिसमें दो वर्षीय एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले में बोईसर के अवंडानी गांव में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई। मनोर थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘कार में दस से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे जब यह पीछे से ट्रक में जा घुसी। इसमें दो वर्षीय एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार छह अन्य लोग घायल हो गए।'' उन्होंने बताया कि कार सवार लोग लोनावला के पास एकविरा देवी मंदिर में पूजा करने के बाद पालघर के डांडी के लिए लौट रहे थे।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment