भारतमाला के पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत 65 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है- नितिन गडकरी
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारतमाला के चरण एक और दो के अंतर्गत 65 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार 2025 तक दो लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है। श्री गडकरी भारत-एट-दा-रेट-सेवेंटी-फाइव, भारत का सशक्तीकरण : कल के लिए आज कार्यक्रम के वार्षिक सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
श्री गडकरी ने कहा कि हरित राजमार्ग अभियान के अंतर्गत सरकार उन राजमार्गों पर वृक्षारोपण करा रही है जहां स्थानीय समुदायों, किसानों, गैर-सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र की बड़ी भागीदारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में निवेश का फायदा लेने के लिए निजी क्षेत्र लॉजिस्टिक पार्क, स्मार्ट शहर और औद्योगिक पार्क के निर्माण में निवेश कर सकता है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment