आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो पंजाब में 18 साल व अधिक की महिलाओं को एक-एक हजार रुपये प्रति माह
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि यदि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी सरकार राज्य में 18 साल व उससे अधिक की प्रत्येक महिला को एक-एक हजार रुपये प्रति माह देगी। सोमवार को मोगा में मिशन पंजाब की शुरूआत करते हुए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। श्री केजरीवाल पंजाब के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि यह विश्व में सबसे बडी महिला अधिकारिता योजना होगी। श्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि किसी भी सरकार ने ऐसी योजना शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार में तीन महिलाएं हैं तो सभी को अलग-अलग एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धावस्था पेंशन पाने वाली महिलाओं को पेंशन के अलावा यह राशि भी मिलेगी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment