रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम आधारित पर्यटन सर्किट ट्रेन भारत गौरव शुरू करने की घोषणा की
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को थीम आधारित पर्यटन सर्किट ट्रेन भारत गौरव की शुरुआत करने की घोषणा की है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये रेलगाड़ियां भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करेंगी। श्री वैष्णव ने कहा कि ये रेलगाड़ियां पर्यटकों को सभी शानदार ऐतिहासिक स्थलों तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की मुख्य क्षमता का उपयोग पर्यटन सर्किटों को विकसित करने तथा उनकी पहचान करने और भारत की विशाल पर्यटन क्षमता का दोहन करने के लिए थीम आधारित रेलगाड़ियों को चलाने के लिए किया जाएगा। श्री वैष्णव ने कहा कि भारत गौरव रेलगाड़ियां निजी कम्पनियां और आईआरसीटीसी, दोनों थीम आधारित सर्किट में चलेंगी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment