केंद्र सरकार 6 दिसंबर को डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पंचतीर्थ पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी
नई दिल्ली। केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्र सरकार 6 दिसंबर को डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके पांच पवित्रस्थलों -पंचतीर्थ पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। मंगलवार को उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति छात्रों के खाते में भेजी जाएगी। श्री रेड्डी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक्टर अंबेडकर के पंचतीर्थ में प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। इनमें डॉ. अंबेडकर का जन्म स्थल मध्यप्रदेश में मोह, और महाराष्ट्र के नागपुर में 'दीक्षा भूमि' भी शामिल हैं। दीक्षा भूमि' में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। श्री रेड्डी ने यह भी बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर एक बड़ा समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव है।
श्री रेड्डी ने कहा कि सरकार महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में उनकी जयंती 23 जनवरी को दिल्ली समेत अन्य जगहों पर संग्रहालय की भी स्थापना करने जा रही है। इनमें कोलकाता, मणिपुर में जहां वे ठहरे थे वह आवास और नगालैंड भी शामिल है। श्री रेड्डी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनवरी में संक्रांति के अवसर पर सरकार रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन करेगी। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment