सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
करीमनगर (तेलंगाना) । तेलंगाना के करीमनगर जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मनाकोंदुर थाने के निरीक्षक कृष्णा रेड्डी ने बताया कि करीमनगर जा रही एक कार मनाकोंदुर थाने के पास एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ, जिसमें चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए करीमनगर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment