स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार से दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाली उडानों पर प्रतिबध लगाने की अपील की
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट-ओमिकॉर्न के सामने आने के बाद वहां से मुंबई आने वाली उडानों पर प्रतिबध लगाया जाए। जालना में आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को रोकनं के लिए हर संभव एहतियात बरत रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हवाईअड्डे पर पर कडी निगरानी की जा रही है और स्वाइप परीक्षण तथा स्क्रीनिंग की जा रही है। राज्य में प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने के बारे में श्री टोपे ने कहा कि 1 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment