अवैध संबंधों के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या...!
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिडन विहार में शनिवार देर रात पति ने पेपर कटर से कथित रूप से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की है। वह परिवार के साथ दिल्ली में बसना चाहता था, लेकिन पत्नी इससे इनकार करती थी। इसके चलते दंपती में आए दिन विवाद होता था।
नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि मृतका रानी हिडन विहार स्थित सुल्तान चौक के पास यामीन के मकान में पति आरोपी शमशाद और गोद ली गई भाई की बेटी आफरीन के साथ किराए पर रहती थीं। पुलिस ने बताया कि बेटी आफरीन के मुताबिक शनिवार देर रात को उनकी मां रानी टायलेट के लिए उठी थीं। इस दौरान आरोपी शमशाद और रानी का दिल्ली में रहने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में आरोपी शमशाद ने पत्नी रानी को पहले लात-घूसों से मारा और फिर घर में रखे पेपर कटर से उनका गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आफरीन देर रात को ही पड़ोस में रहने वाले रानी के भाई गुड्डू के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी। गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शमशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि मृतिका रानी के भाई गुड्डू ने बताया कि उनकी बहन की पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी। संतान न होने से रानी ने उनकी बेटी आफरीन को गोद ले लिया था। पति ने करीब चार साल पहले रानी को तलाक दे दिया। पति से तलाक के बाद रानी हिडन विहार में अपने भाई के घर ही रह रही थी। यहां उनकी मुलाकात आरोपी शमशाद से हुई। आरोपी का भी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दोनों लोगों ने परिवार की मर्जी से करीब डेढ़ माह पूर्व निकाह कर लिया था। शादी के बाद दोनों गुड्डू के पड़ोस में ही यामीन के मकान में किराए पर रह रहे थे।
नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी शमशाद को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इसे लेकर उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। आरोपी शमशाद गाजियाबाद छोड़ दिल्ली में बसने की बात कहता था, लेकिन यह बात पत्नी रानी को मंजूर नहीं थी। वह बेटी आफरीन की पढ़ाई का हवाला देकर दिल्ली जाने से मना करती थी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment