सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
प्रयागराज (उप्र)| उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार रात कुछ लोग दहियावां में दावत खाने के बाद अपने गांव बुदौना जाने के लिए लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर शिव गंगा ढाबा के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राम सरन पाल (65), लल्लू पाल (45), समय लाल पाल (35), अर्जुन पाल (14) और राम चंदर पाल (60) के तौर पर की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment