प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों की संख्या बढ़ कर 43 करोड़ 87 लाख हुई
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों की संख्या बढ़ कर 43 करोड़ 87 लाख हो गई है, जिनमें एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये जमा हैं। वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भगवत किसनराव कराड ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल 25 मार्च तक जन धन खातों की कुल संख्या करीब 38 करोड़ थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार जनधन खातों के लाभार्थियों के लिए उनके पैसे पर ब्याज के रूप में मौद्रिक लाभ प्रदान करने के लिए कोई योजना नहीं बना रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री जन धन खातों सहित सभी बचत खातों में जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment