सहकारी बैंक के 12 हजार जमाकर्ताओं को मिला 401 करोड़ रुपये का जमा बीमा कवर
नयी दिल्ली। दो साल पहले बंद हो चुके बेंगलुरु के श्री गुरु राघवेंद्र सहकार बैंक नियमित (एसजीआरएसबीएन) के 12,000 से अधिक जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपये तक की जमा पर बीमा कवर मिल गया है। बेंगलूरु स्थित इस सहकारी बैंक के 12,014 जमाकर्ताओं के खाते में बीमा राशि के तौर पर 401 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जमाकर्ताओं को यह बीमा राशि मिलने से काफी राहत मिली है। सूर्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एसजीआरएसबीएन के हजारों जमाकर्ता धोखाधड़ी का शिकार होकर काफी परेशान चल रहे थे। केंद्र सरकार ने सहकारी बैंकों के जमाकर्ताओं को भी पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर देने वाला कानून बनाकर उन्हें बड़ी राहत दी है।'' सूर्या के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण बेंगलुरु में स्थित इस बैंक के बंद होने के बाद जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से जमा बीमा के तौर पर 753.61 करोड़ रुपये मिले हैं। पहली किस्त में कुल 21,983 दावाकर्ताओं में से 12,014 जमाकर्ताओं के दावे का निपटारा कर दिया गया है। सूर्या ने बताया कि बाकी दावा करने वाले ग्राहकों को भी जल्द ही बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 जनवरी, 2020 को वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें मिलने के बाद इस बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी थी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment