बिहार में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों की रोशनी जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार में मुजफ्फरपुर के एक सरकारी अस्पताल में कई मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। गलत आपरेशन के कारण कई मरीजों की आंखें निकालनी पडी है। आयोग ने मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑपरेशन के बाद इन रोगियों के संक्रमित हो जाने से लगभग एक दर्जन और रोगियों की आंखें निकालनी पड सकती हैं। मेडिकल प्रोटोल के अनुसार एक डॉक्टर अधिकतम 12 सर्जरी कर सकता है, लेकिन इस मामले में डॉक्टर ने 65 मरीजों की सर्जरी की। आयोग ने कहा है कि यदि ये खबरें सही हैं तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment