बस ने कार को टक्कर मारी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में एक बस ने कार को टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बस देहरादून जा रही थी, जबकि परिवार शादी की खरीदारी के लिए सहारनपुर आ रहा था। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रवीण चौहान (45) अपनी बेटी शिल्पी की शादी के लिए खरीदारी करने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार से यहां आ रहे थे कि इसी दौरान मोहण्ड के निकट कार की एक बस से टक्कर हो गई। शर्मा ने बताया कि हादसे में प्रवीण चौहान, उनकी पत्नी मंजू चौहान (42) और बेटी शिल्पी (22) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों पुत्र दीक्षान्त (20) और विष्णु (17) गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बस में सवार कुछ लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। प्रवीण देहरादून में जल निगम में अवर अभियंता (जेई) के पद पर कार्यरत थे।




.jpg)





Leave A Comment