जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में बारिश
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर रविवार को हिमपात हुआ जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। इसके साथ ही घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है और शनिवार रात यह अधिकतर हिस्सों में जमाव बिंदु से ऊपर था। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया। इसने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और कुपवाड़ा एवं गुरेज में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। इसने कहा कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर द्रास-करगिल इलाकों में भी हल्का हिमपात हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के मैदानी इलाकों में और जम्मू क्षेत्र में बारिश हुई जबकि पुंछ और उधमपुर जैसे इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मैदानी इलाकों में व्यापक रूप से हल्की बारिश होने जबकि पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और शनिवार की रात घाटी के अधिकतर हिस्सों में यह जमाव बिंदु से ऊपर रहा। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक दिन पहले की अपेक्षा अधिक है। एक दिन पहले यह शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था।




.jpg)





Leave A Comment