आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए रास्ता बनाएंगे 540 से अधिक पेड़
नयी दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को लागू करने के लिए राजधानी में 260 से अधिक पेड़ काटे जाएंगे और 280 पौधे लगाये जायेंगे । पर्यावरण विभाग ने इसके लिए 1.69 हेक्टेयर क्षेत्र को छूट दी है। आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए कुल 543 पेड़ रास्ता बनाएंगे। उपयोगकर्ता एजेंसी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को यमुना के पश्चिमी तट पर दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे से सटी भूमि पर 280 पेड़ लगाने के लिए कहा गया है। नीम, अमलतास, पीपल, पिलखन, गूलर, बरगद और देसी कीकर के 5,430 पौधे लगाने के लिए सुरक्षा राशि के रूप में 3.09 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है । अधिसूचना में कहा गया है इन पौधों को लगाने और इसकी देख रेख का जिम्मा उपयोगकर्ता एजेंसी के पास रहेगा ।




.jpg)





Leave A Comment