तेजस रेक वाली चार राजधानी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है: रेलवे
नयी दिल्ली।भारतीय रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नयी तेजस रेक वाली चार राजधानी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि तेजस रेक वाली इन चार राजधानी ट्रेनों में अगरतला-आनंद विहार, मुंबई-नयी दिल्ली, मुंबई-हजरत निजामुद्दीन और राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली शामिल हैं। तेजस रेक वाली इन उन्नत ट्रेनों में स्वचालित प्रवेश द्वार, यात्री घोषणा एवं यात्री सूचना प्रणाली, आग एवं धुएं का पता लगाने की प्रणाली, आग बुझाने की प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे और एलईडी लाइट जैसी नयी विशेषताएं हैं। नए रेक में शौचालय में भी सुधार हुआ है। तेजस रेक के साथ अपग्रेड की गई पहली राजधानी ट्रेन जुलाई में दिल्ली-मुंबई रूट पर शुरू की गई थी। बयान में उल्लेख किया गया है, ''फिलहाल, भारतीय रेलवे तेजस स्लीपर कोच के साथ चार राजधानी ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
Leave A Comment