भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की घोषणा की
नयी दिल्ली। भूटान ने अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याप्लो से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ट्वीट संदेश में भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे त्शरिंग ने कहा है कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित करने की घोषणा की।
फेसबुक पर एक संदेश में भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि महामहिम भूटान नरेश ने इस बात का उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी शर्त के वर्षों की दोस्ती बनाये रखी और कोविड महामारी के दौरान विशेष रूप से उनके देश की मदद की। डॉ. लोटे त्शरिंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वे एक महान, आध्यात्मिक इंसान हैं। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।
Leave A Comment