पचास किलोग्राम गोमांस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 50 किलोग्राम गोमांस बरामद किया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने विलंग गांव से कामां की तरफ एक बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक को रोका और उसके पास मौजूद बोरे की जांच की जिसमें करीब 50 किलोग्राम गोमांस भरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान तालीम मेव (19) के रूप में हुई है और उसकी बाइक जब्त कर ली गई है।
Leave A Comment