महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के हौद में कूदी...!,तीन की मौत
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांकडा थाना क्षेत्र में रविवार को कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के हौद में कूद गई। इस घटना में महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि दलपतपुरा गांव के नाथू खां की ढाणी में सायरा अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के हौद में कूद गई। जिससे सायरा, शाहरूख (8), सिंकदर (3) की मौत हो गई जबकि एक बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
file photo
Leave A Comment