प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज में एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, इसमें दो लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश में प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस कार्यक्रम में दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी।प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप महिलाओं, विशेषकर निचले तबके की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराने के उददेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में महिलाओं की मदद के लिए श्री मोदी एक हजार करोड रूपये की राशि स्व-सहायता समूहों के खातों में भेजेंगे। इससे स्व-सहायता समूह की करीब 16 लाख महिलाओं को लाभ होगा। यह राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत दी जायेगी। इसमें 80 हजार स्व-सहायता समूहों में से प्रत्येक को सामुदायिक निवेश कोष के रूप में एक करोड दस लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा साठ हजार स्व सहायता समूहों में से प्रत्येक को निरंतर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 15 हजार रुपये का कोष बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, कारोबार संबंधी खबरों को कवर करने वाली 20 हजार महिला संवाददाता-सखियों को प्रोत्साहन के रूप में उनके खातों में वजीफे की पहली किस्त के रूप में चार हजार रूपये भेजेंगे। इसका उद्देश्य इन महिलाओं को वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में तैयार कर आत्मनिर्भर बनाना है।
Leave A Comment