सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 19 हजार 535 गांवों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया
नई दिल्ली। सरकार ने इस साल मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 19 हजार 535 गांवों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। श्री चौधरी ने बताया कि सरकार ने लड़कियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना का ऑडियो, वीडियो इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग समय-समय पर जनता की जानकारी के लिए खाता खोलने के अभियान भी चलाता है।
Leave A Comment