बिजली का झटका लगने से दो लोगों की मौत
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आवारा जानवरों से फसल के बचाने के लिए खेतों में लगाई गई तार की बाड़ और उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक (देहात) संजीव बाजपेई ने सोमवार को बताया कि थाना पुबाया अन्तर्गत लाखोहा गांव में एक व्यक्ति फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए अपने खेतों में तार की बाड़ लगाई थी,और उनमे रात में विद्युत करंट छोड़ देता था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह गांव के ही अंकित (18) अरविंद (40) तथा सुमित शौच के लिए खेतों में गए और बाड़ में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आ गए। बाजपेई ने बताया की विद्युत तारों की चपेट में आकर अंकित तथा अरविंद ने मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हुआ है।उसे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच चल रही है।
-file photo
Leave A Comment