तेंदुए की खाल एवं हड्डियों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तेंदुए की एक खाल एवं हड्डियां जब्त की हैं। मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति तेंदुए का शिकार करके उसकी खाल मोटरसाइकिल में रखकर बिछिया पुलिस थाना इलाके में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिछिया पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल से मंडला की तरफ जा रहे संदिग्धों के बैग की तलाशी ली, जिसमें तेंदुए की एक खाल बरामद हुई। राजपूत ने बताया कि पूछताछ बाद एक अन्य आरोपी से तेदुएं की हड्डियां बरामद हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस खाल और हड्डियां को जब्त कर लिया है। राजपूत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों-नरेंद्र मरकाम (30), भूपत मार्को (27) एवं सुरजीत (35) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये तीनों बिछिया पुलिस थाना इलाके के ग्राम गैतरा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Leave A Comment