अवैध संबंध का शक होने पर पति ने पत्नी की काट दी थी गर्दन...!
गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप सड़क के किनारे बरामद महिला के शव को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही आरोपी पति व उसके सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पति और उसके सहयोगी आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, रस्सी के साथ महिला के पर्स व आधार कार्ड को भी बरामद किया। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपी पति व उसके सहयोगी आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी आरोपी सद्दाम की शादी करीब चार साल पूर्व गुलबसा खातून के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गया। आरोपी पति सद्दाम को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है। इसके बाद वह काफी परेशान रहने लगा। ट्रक चालक आरोपी सद्दाम पश्चिम बंगाल के कोलकता जिले के नजियाल थाना क्षेत्र के वृच निवासी अपने खलासी आरोपी मंसूर के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश कर उसे फोन कर सिवान बुलाया। सिवान बुलाने के बाद उसने अपनी पत्नी को कार में बैठाकर उससे काफी देर तक बात करने के बाद उसे सीट पर बांध दिया। सीट पर बांधने के बाद उसने अपनी पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद पत्नी कार में छटपटाने लगी। इस दौरान आरोपी पति ने अपने सहयोगी आरोपी के साथ मिलकर उसे मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप हाईवे पर फेंक कर फरार कर भागने लगा। पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मृतका के आरोपी पति व उसके सहयोगी आरोपी को पुलिस ने मोतिहारी के डूमरिया से गिरफ्तार कर लिया।
Leave A Comment