बाइक सवार तीन युवकों ने महिला को गोली मारी...!
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के भोपा इलाके के एक गांव मे बाइक सवार तीन लोगों ने एक महिला को गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना बरुकी गांव में मंगलवार को हुई। घटना के वक्त पीड़िता सोनम खेत में काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, ससुराल में पारिवारिक विवाद के बाद सोनम अपने माता-पिता के पास चली आई। सोनम के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर हमला उसके ससुराल के लोगों की करतूत है। उन्होंने बताया कि सोनम की शादी करीब सात साल पहले हुई थी।
Leave A Comment