कांग्रेस ने तीन राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने गुरुवार को तीन सचिव नियुक्त किए जो सिक्किम , नगालैंड , त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी के सह - प्रभारी की भूमिका निभाएंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक , सरिता लैतफलांग , रंजीत मुखर्जी और तजिंदर पाल सिंह बिट्टू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया। सरिता और मुखर्जी सिक्किम , नगालैंड और त्रिपुरा में सह - प्रभारी होंगे तथा बिट्टू हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के सह - प्रभारी होंगे।
Leave A Comment