सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों सहित तीन व्यक्तियों की मौत
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक जीप से टक्कर लगने से बाइक सवार दो सगे भाइयों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। थानाधिकारी भूताराम ने बताया कि गंगाला के पास चौहटन की ओर जा रही एक तेजगति अनियंत्रित जीप ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों देराजराम और खतराराम और एक अन्य वीराराम की मौत हो गई।
Leave A Comment