पूरी दुनिया के सुपरहीरो प्रशंसकों के लिए फिल्म बनाना चाहता था: तोविनो थॉमस
मुंबई। मलयालम अभिनेता तोविनो थॉमस ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘मिन्नल मुरली' केरल के कराकुलम के एक आम इंसान की कहानी है जिसके पास एक दिन दिव्य शक्तियां आ जाती हैं लेकिन वह हॉलीवुड फिल्मों के सुपरहीरो की तरह ऊंची-ऊंची इमारतों पर उड़ने नहीं लगता है। थॉमस ने कहा कि बासिल जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक स्थानीय सुपरहीरो की कहानी है, जो पारंपरिक कहानी की तरह अगले ही दिन खलनायकों से नहीं लड़ता है। थॉमस ने बताया, ‘ ‘हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो दुनिया भर के सुपरहीरो फिल्म के प्रशंसकों समेत ऐसे आम दर्शकों को भी पसंद आए जिन्होंने ऐसी कम ही फिल्में देखी हैं। मैंने इसके लिए अपने अभिभावकों के बारे में सोचा जो ‘स्पाइडर मैन' जैसी फिल्में नहीं देखते हैं।'' उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक आम इंसान की है, जिसके पास दिव्य शक्तियां आ जाती हैं लेकिन वह तुरंत दुनिया बचाने की मुहिम पर नहीं निकल जाता है। वह अपनी शक्तियों के साथ प्रयोग करता है। फिल्म में उसे दीवार तोड़ते, पंखे से लटकने समेत इस तरह की अन्य गतिविधियां करते दिखाया गया है। ‘मिन्नल मुरली' में थॉमस सुपरहीरो जैसन की भूमिका में हैं, जो आकाशीय बिजली की चपेट में आता है और दिव्य शक्तियां उसमें समाहित हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह हॉलीवुड के सुपरहीरो की नकल नहीं है। इसका सुपरहीरो धोती और चप्पल पहनता है। यह फिल्म शुक्रवार को ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स पर मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में डबिंग के साथ रिलीज होगी।
Leave A Comment