बाइक से जा रहे थे दो भाई, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग पर शुक्रवार रात एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कनरसा गांव निवासी सोमदत्त और प्रदीप दोनों सगे भाई हैं। बीती रात दोनों भाई बाइक से बिलासपुर से किसी काम के चलते अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान यूपी के बिलासपुर कस्बे के बाहर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Leave A Comment