ठंड से मिली थोड़ी राहत, पचमढ़ी में रिकॉर्ड 8 डिग्री पारा चढ़ा
आज से अगली तीन दिन हल्की बारिश की संभावना...
भोपाल। पाकिस्तान से आने वाली नमी भरी हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में ठंड से काफी राहत मिल गई है। सिर्फ भोपाल और दतिया में रात का तापमान कुछ नीचे आया है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के नीचे आ गया, जबकि प्रदेश में अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री चढ़कर 12 पर पहुंच गया। पचमढ़ी में अभी तक पारा 4 डिग्री से नीचे चल रहा था। होशंगाबाद और इंदौर में पारा 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले गए हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चले गए हैं।
मध्यप्रदेश में सोमवार से हल्की बारिश की संभावना है। यह लगातार तीन दिन तक हो सकती है। प्रदेश में रविवार के बाद तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। इस सिस्टम का असर पूरे प्रदेश में रहेगा। सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में देखने को मिलेगा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
Leave A Comment