ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत
नोएडा (उप्र)। नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के रहने वाले सोमदत्त (21) तथा प्रदीप (23) बीती रात मोटरसाइकिल से खेरली नहर की तरफ जा रहे थे, तभी दलेलगढ़ की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave A Comment