दो किलोग्राम अफीम बरामद, आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार
बरेली (उत्तर प्रदेश)। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी में बरेली जिले के एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद किया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि एनसीबी की लखनऊ शाखा की टीम ने अलीगंज के तिगाई गांव के प्रधान आरोपी गंगा सहाय के पास से दो किलोग्राम अफीम बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस को तस्कर के बारे में अन्य जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave A Comment