कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्ची का शव
जींद (हरियाणा)। जींद जिले में जुलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुआना गांव में रामश्री तालाब के निकट कूड़े के ढ़ेर में शनिवार को ,एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है।आशंका जताई जा रही है कि जन्म देने के बाद बच्ची को फेंका गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर कुछ महिलाएं कूड़ा बीन रही थी, उसी दौरान उन्हें बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि यह स्पष्ट है कि बच्ची का जन्म गर्भकाल पूरा होने के बाद हुआ है। रात को ही नवजात बालिका को कूड़े के ढेर में फेंके जाने की आशंका है। मौत की वजह की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Comment