प्राथमिक विद्यालयों में 1 से 15 जनवरी तक रहेगी सर्दियों की छुट्टी
नयी दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाएं या अन्य गतिविधियों का संचालन नहीं होगा। निदेशालय ने हालांकि कहा कि छात्रों ने 2021-22 के शिक्षण सत्र में अभी तक हुई पढ़ाई के दौरान क्या-क्या सीखा है, इसे याद रखने और उसे दोहराने के लिहाज से विद्यार्थियों को ‘असाइनमेंट' दिए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘सभी सर्वोदय विद्यालयों के प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि प्राथमिक कक्षाओं के लिए 1 से 15 जनवरी, 2022 तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी और उस दौरान कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी।''
Leave A Comment