रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एसं सीईओ नियुक्त किये गए वी के त्रिपाठी
नयी दिल्ली। विनय कुमार त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दे दी है और वह वर्तमान में उत्तर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हैं। त्रिपाठी ने रुड़की से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया और 1983 के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) बैच से रेलवे में आये। उनकी पहली तैनाती उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में हुई थी। बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी ने उत्तर, मध्य और पश्चिम रेलवे के लिए विद्युत विभाग के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे जैसे मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य / ट्रैक्शन शामिल है। उन्होंने स्विट्जरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी ने अत्याधुनिक तीन चरण वाले इंजनों को सेवा में शामिल करने और उनके स्वदेशीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जो अब भारतीय रेलवे में सेवा में हैं। वह 1982 बैच के आईआरएसएमई अधिकारी सुनीत शर्मा का स्थान लेंगे।
Leave A Comment